Tuesday 6 December 2011

शौर्य दिवस पर राम मन्दिर निर्माण


हिन्दू द्रोही मानसिकता से बाज आएं राजनेता : विहिप
(शौर्य दिवस पर राम मन्दिर निर्माण व हिन्दू रक्षा का संकल्प)
नई दिल्ली, दिसम्बर 6, 2011। अयोध्या स्थित भगवान श्री राम के जन्म स्थल पर खडे बाबरी नामक कलंक को सदा के लिए समाप्त करने की 19वीं वर्षगांठ को बजरंग दल ने बडे उत्साह व आनंद के साथ मनाया। दिल्ली में जगह-जगह प्राभात फ़ेरियां, भजन-कीर्तन, हवन, वाहन रैली व महा-चालीसा के रूप में  अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों को संवोधित करते हुए बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक व विहिप के वर्तमान प्रवक्ता श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण हेतु हम सब संकल्पवद्ध हैं और इसे बना के ही रहेंगे। यूपीए सरकार के द्वारा लाए जाने वाले सांप्रदायिक हिंसा रोकथान विधेयक 2011 को विश्व के सबसे खतरनाक कानून की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि इससे से न सिर्फ़ सांप्रदायिक वैमनस्य बढेगा बल्कि देश के एक और विभाजन की नीव रखी जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि राजनेता हिन्दू द्रोही मानसिकता से बाज आएं।
बजरंग दल के कार्यकर्ता आज दिल्ली में अनेक स्थानों पर एकत्र हुए तथा राम मंदिर के लिए संकल्प व्यक्त किया। दिल्ली में चारों ओर बजरंग दल की वाहन रैलियों का जोर रहा। पूर्वी दिल्ली के गांघी नगर से, पश्चिमी दिल्ली के एम ब्लाक मंगोलपुरी चौक से, उत्तरी दिल्ली के तिलक नगर से तथा दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर से चार विशाल वाहन रैली निकाल कर महा चालीसा का पाठ भी किया गया।
कहीं दल के प्रान्त संयोजक शैलेन्द्र जायसवाल तो कहीं सह संयोजक श्री शिव कुमार ने रैली का नेतृत्त्व किया।
भवदीय

No comments:

Post a Comment